चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं, मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे हैं, देख कर हमको छुपा लेते हैं चेहरा आँचल में, अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं। Romantic Shayari in Hindi
कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुखी कहेंगे, जो मिलेगा कोई तुझ सा उसे ज़िन्दगी कहेंगे, तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू, जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे। Romantic Shayari in Hindi
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है, ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है, तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता, हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है। Romantic Shayari in Hindi
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ, बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ। Romantic Shayari in Hindi
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम, जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम। Romantic Shayari in Hindi
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से, खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम। Romantic Shayari in Hindi
हजारों चेहरों में एक तुम ही पर मर मिटे हैं वरना, ना चाहतों की कमी थी और ना चाहने वालों की। Romantic Shayari in Hindi
मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात, खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए। Romantic Shayari in Hindi
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है, याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है। Romantic Shayari in Hindi
यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले, एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले, जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी, एक बार अपने कदम बढ़ा के देख ले। Romantic Shayari in Hindi