चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है, कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है। शुभ रात्रि Good Night Shayari in Hindi
मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना, साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना, दिल को फिर भी न मिले सुकून तो, मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना। शुभ-रात्रि Good Night Shayari in Hindi
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना, तारों का काम है सारी रात चमकते रहना, दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना, हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना। Good Night Shayari in Hindi
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता, कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता, जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को, किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता। Good Night Shayari in Hindi
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए, चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए, सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप... सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए। Good Night Shayari in Hindi
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए, एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए, आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था, आँख बंद की और उसी सपने में खो गए। Good Night Shayari in Hindi
जब रात में किसी की याद सताये, हवा जब आपके बालों को सहलाये, कर लेना आँखें बंद और सो जाना, और हम आपके ख्वाबों में आ जाये। Good Night Shayari in Hindi
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का, शायद नजर से वो बात हो जाए, इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का, कि शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये। Good Night Shayari in Hindi
जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा, आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा, गुजर रही है ये रात आपकी याद में, कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा। शुभरात्रि Good Night Shayari in Hindi
हर रात आपके पास चाँद का उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी याद के सहारे, ऐसा कोई सपनों को सजाने वाला हो। शुभ रात्रि Good Night Shayari in Hindi
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद, मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है। शुभ रात्रि। Good Night Shayari in Hindi