आँख उठाकर भी न देखूँ, जिससे मेरा दिल न मिले, जबरन सबसे हाथ मिलाना, मेरे बस की बात नहीं। Attitude Shayari in Hindi
खुद से जीतने की जिद है मेरी, मुझे खुद को ही हराना है, मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की, मेरे अन्दर ही ज़माना है। Attitude Shayari in Hindi
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं। Attitude Shayari in Hindi
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों ना जाने कितने मशहूर हो गये मुझे बदनाम करते करते। Attitude Shayari in Hindi
तोड़ेंगे गुरुर इश्क का और इस कदर सुधर जायेंगे, खड़ी रहेगी मोहब्बत और हम सामने से गुजर जायेंगे। Attitude Shayari in Hindi
कह दो उसे गर जुदाई अजीज है तो रूठ जाये हमसे, वो हमारे बिन जी सकता है तो हम भी मर नहीं जायेंगे। Attitude Shayari in Hindi
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं, तो इसमें हैरत की बात नहीं, जिन्हें हम चाहते हैं, वो आम हो ही नहीं सकते। Attitude Shayari in Hindi
गुजरते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ, प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ, यहाँ पर लोग गिनाते है खूबियां अपनी, मैं अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ। Attitude Shayari in Hindi
सूरज, चाँद और सितारे मेरे साथ में रहे, जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे, शाखों से जो टूट जाये वो पत्ता नहीं हैं हम, आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे। Attitude Shayari in Hindi
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है, खबर ये आसमाँ के अखबार की है, मैं चलूँ... तो मेरे संग कारवाँ चले, बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है। Attitude Shayari in Hindi
खोटे सिक्के जो अभी अभी चले हैं बाजार में, वो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में। Attitude Shayari in Hindi
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ, आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ। Attitude Shayari in Hindi
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी, मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ। Attitude Shayari in Hindi
मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा, मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा, मुझको न समझाओ मेरी जिंदगी के उसूल, मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा। Attitude Shayari in Hindi