लगता है मैं भूल चुका हूँ मुस्कुराने का हुनर कोशिश जब भी करता हूँ आँसू निकल आते हैं। Aansoo Shayari in Hindi
अश्क़ ही मेरे दिन हैं अश्क़ ही मेरी रातें, अश्कों में ही घुली हैं वो बीती हुयी बातें। Aansoo Shayari in Hindi
किसी को बताने से मेरे अश्क़ रुक ना पायेंगे, मिट जायेगी जिंदगी मगर ग़म धुल न पायेंगे। Aansoo Shayari in Hindi
जिस तरह हँस रहा हूँ मैं पी पी के गर्म अश्क. यूँ दूसरा हँसे तो कलेजा निकल पड़े। Aansoo Shayari in Hindi
क्यूँ बदला हुआ है आज मेरे आँसुओ का रंग, क्या दिल के ज़ख्म का कोई टाँका उधड़ गया। Aansoo Shayari in Hindi
क्या लिखूं दिल की हकीकत आरजू बेहोश है, ख़त पे आँसू बह रहे हैं और कलम खामोश है। Aansoo Shayari in Hindi
जो आँसू दिल में गिरते हैं वो आँखों में नहीं होते, बहुत से हर्फ़ ऐसे होते हैं जो लफ़्ज़ों में नहीं रहते, किताबों में लिखे जाते हैं दुनिया भर के अफ़साने, मगर जिन में हकीकत हो किताबों में नहीं रहते। Aansoo Shayari in Hindi
खामोश रहने दो लफ़्ज़ों को, आँखों को बयाँ करने दो हकीकत, अश्क जब निकलेंगे झील के, मुक़द्दर से जल जायेंगे अफसाने। Aansoo Shayari in Hindi
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है, ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है, देकर वो आपकी आँखों में आँसू, अकेले में आपसे ज्यादा रोता है। Aansoo Shayari in Hindi