True Line in Hindi Best True line wishes Quotes Sms
१) दो पल के गूस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता हैं।
होश जब आता हैं, तो वक्त निकल जाता है।
उचित समय पर पिए गये कड़वे घूँट, सदैव जीवन मीठा कर दिया करते है।
इंसान वही श्रेष्ठ है, जो बुरी स्थिति में फिसले नहीं।
एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं।
🌹🙏सुप्रभात 🙏🌹
यहाँ हम आप के लिए ले के आये हैं, बेहद ही अदभुत लाइन और शायरी , जो आपके जिंदगी को कुछ हद तक जरूर बदल देगा, और आप को इस पेज को पढ़ के प्रेरणा भी मिलेगी, इसी लिए आज हम कुछ लाइन और पेराग्राफ ले के आये हैं। और इन शायरी या सच्चे विचारों को आप अपने दोस्तों और अपने नजदीकियों को भी भेज सकते हैं , ताकि उन्हें भी ये पेज पढने का मौका मिले और आप को अगर हमारे ट्रू लाइन अगर अच्छे लगे या कुछ अच्छा महसूस हो तो हमें कमेंट बॉक्स द्वारा मेसेज अवस्य करे , ताकि हमें भी कुछ प्रेरणा मिले और हम और भी ज्यादा से ज्यादा सच्चे विचारों को आप तक सेन्ड कर सके।
३) ना तो इतना कड़वा बनो की कोई थूक दे , और
ना ही इतना मीठा की कोई निगल जाय।
४) जीवन का एक सच :- मैं हमेशा खुश रहता हु क्यों ,
क्योंकि मैं किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता ,उमीदें हमेशा दर्द देती हैं।
५) मैदान मैं हारा हुआ इन्सान , फिर से जीत सकता हैं ,
लेकिन मन से हारा हुवा इन्सान, कभी नहीं जीत सकता हैं।
६) जिंदगी को खुश रह कर जियो सुख जियो ,
और हर दिन के तरह अपने जिंदगी को बनाओ।
क्योंकि जब हर दिन सूरज ढलता हैं ,
तो अगले दिन नयी किरण और नया सवेरा लेकर आता हैं।
७) सिर्फ दो तरीके के लोग जिंदगी मैं खुश रहते हैं ,
एक वो जिन्हें सच्ची मोहबत मिल जाय।
और एक वो जिन्हें कभी किसी से मोहबत ही न हो।
८) वक्त गवाह हैं , जिन्हें अखबारों मैं बने रहने का सोक हैं ,
वक्त बीतने के साथ वो रदी के भाव बिक गये।
९) ये खुदा बस इतना सा करम कर दे , जितने जिंदगी उसकी बगैर लिखी हैं ,वो कम कर दे।
जब इंसान की जरूरत बदल जाती हैं , तो उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता हैं।
१०) इंसान जब डूबता है तो पानी को दोष देता हैं।
और जब गिरता हैं तो पत्थर को दोष देता हैं।
इंसान भी बड़ा अजीब हैं कुछ कर नहीं पाता हैं, तो किस्मत को दोष देता हैं।
११) अगर कही थोड़ा सा सम्मान मिले तो पागल मत हो जाना।
अगर कहीं थोड़ा सा धन मिले तो बेकाबू मत हो जाना।
थोड़ा सा ज्ञान मिले तो उपदेश की भाषा मत बोल देना।
थोड़ा सा अगर यश मिले तो दुनियां पर मत हँसना लेना।
१२) थोड़ा सा रूप क्या मिला तुमने दर्पण ही तोड़ दिया ,
जरा सा अधिकार क्या मिला दूसरों को तबाह कर दिया।
इस प्रकार तमाम उम्र चलनी मैं पानी भरते रहे अपनी ,
और ये समझ ते रहे की हमने बहुत बड़ा काम कर दिया।
१३) जिंदगी काँटों की सफर हैं ,हौसला इसकी पहचान है।
रास्ते पर तो सभी चलते हैं , पर जो राश्ता बनाये वही तो इंसान हैं।
१४) जब भी आपको लगे की दुश्मन बढ़ रहे हैं,
तो समझ लेना की हम सही राश्ते पर चल रहे हैं।
आपकी ही सच्ची मेहनत उनकी दिखावे मैं ,
वो देख रहे हैं सपने और आप हकीकत मैं उस काम को कर रहे हैं।
१५) प्यार दोस्ती के बाद भी किया जा सकता हैं।
मगर दोस्ती प्यार के बाद नहीं किया जा सकता।
ठीक उसी तरह जिस तरह से दवाई जिन्दा रहते ही काम करता हैं
न की मरने के बाद।
१६) गलती जिंदगी का एक पेज है , पर रिश्ते जिंदगी का एक किताब है,
जरूरत पड़ने पर गलती का एक पेज फाड् देना ,
पर एक पेज के लिए किताब मत खोदना।
१७) इंसान होता है प्यार करने के लिए पैसा होता है,
प्रयोग करने के लिए पर आजकल प्यार पेसो से करते
और उपयोग इंसान से करते है।
१८) भीड़ हमेसा उस रास्ते पर चलती है रास्ता आसान लगता है,
लेकिन उसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेसा सही रास्ते पर चलते है।
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योकि आपको आपसे बहतर और कोई नहीं जानता।
१९) मुझे समझने का दौर कभी क्यों नहीं होता मुझसा मजबूर कभी तू क्यों नहीं होता।
क्या फर्क है तेरी वफ़ा और मेरी वफ़ा में मुझे बेहिसाब हो तुम दर्द क्यों नहीं होता।
२०) आहो को दिल से निकल जाने दो गुजरती हवा है,
गुजर जाने दो चुभा लेंगे काटा मगर उससे पहले फूलो को
मुझाकर गिर जाने दो कभी चाँद मेरा खिलौना बना था माजी
की बाते बिसर जाने दो मेरे आयने में एक पल
तो देखो देखो जरा अपनी सूरत सवर जाने दो।
२१) जिंदगी आशय तब समझाना की अच्छे कर्मो का फल मिल जाता है
और और जिंदगी रुलाये तब समझ लेना की अब अच्छे कर्म करने का समझ आ गया है।
२२) अहसास बहुत होगा जब छोड़ के जायेगे,
रोयेंगे बहुत मगर आसु नहीं आएगे , जब साथ कोई न दे तो आवाज हमे देना ,
आसमान पर होंगे तो कभी लोट के आएंगे।
२३ ) याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगे , आयने से देखो हम से बात हो जायेगे ,
सिकवा न करे हम से मिलने का , आखे बंद हो जाएगी मुलाकात हो जाएगी।
२४ ) छोड़ दे कोसिसे इंसानो को पहचाने की
यहां जरूरतों के हिसाब का सब बदलते नकाब है
अपने गुनाहो पर पर्दे डालकर हर सकस करता है
जमाना बड़ा ख़राब है।
२५) इस कदर दिल को दुखाना अच्छा नहीं होता ,
हर किसी से दिल लगाना अच्छा नहीं होता ,
कुछ रिश्ते होते है ऐसे जिनमे बहतर है दूरिया ,
इतना भी किसी के करीब जाना अच्छा नहीं होता।
२६) किसी भी मनुष्य की इस्थिति देखकर उसके भविष्य का
मजाक मत उड़ावो क्योकि काल में इतनी शक्ति है
की वो एक साधरण को भी कोयले को भी धिरे धिरे हीरे में बदल लेता है।
२७) पाया तुम्हे तो हमको लगा तुमको खो दिया ,
हम दिल पर रोया और ये दिल हम पर रोया ,
पलको में ख्वाब क्यों गिरे क्यों चूर हो गए ,
तुम साथ थे पर फिर क्यों दूर हो गया।
२८) जो तीर भी आता कभी खाली नहीं जाता ,
मायूस मेरे दिल से सवारी नहीं जाता ,
काटे ही किया करते है फूलो की हिफाजत ,
फूलो को बचाने कोई माली नहीं जाता।
२९) कोई खुसी का चाह पर रोया कोई दुखो की पन्हा पर रोया अजीब सिलसिला है
ये जिंदगी का कोई भरोसे के लिए रोया और कोई भरोसे पर रोया है।
३०) महोबत में सक और गुसा वही करता है जिसमे महोबत कूट कूट के भरा होगा।
३१)