रक्षा बंधन हमारे देश भारत का प्रमुख त्यौहार हैं , वैसे तो भारत देश मैं बहुत सारे त्यौहार मनाये जाते हैं पर रक्षा बंधन उन मैं से एक प्रमुख त्यौहार हैं। इस त्यौहार को मानाने का कई पौराणिक कथाये प्रचलित है , और कई बैज्ञानिक तर्क भी है इस त्यौहार को मानाने का ,इस दिन बहिन अपने भाई के कलाई पर राखी बाँधती है , और ये राखी बांध कर भाई अपने बहिन के हर दुःख मैं साथ निभाने का वादा करते हैं। बहिने अपने भाई को सन्देश द्वारा wish भी करते हैं ,इसी लिए हम आप के लिए इस पोस्ट मैं और हमारे वेबसाइट पर बहुत सारे रक्षा बंधन का शायरी ले के आये हैं जिस के जरिये आप एक दूसरे को wish कर सकते हैं। जिस के जरिये आप एक दूसरे से प्यार बाँट सकते हैं।

Raksha bandhan shayari | Rakhi Shayari |रक्षाबंधन शायरी
Raksha Bandhan is a popular treditionally Hindu Festival . This festival Celebration of any Brother and Sister like relationship. This Year Raksha Bandhan Date is :- Thursday 15 August 2019.
चन्दन का टीका बादलों का तकरार ,सावन की सुगन्ध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहिन का प्यार ,मुबारक हो आप को रक्षाबंधन त्यौहार।
रिश्तों मैं कभी दुःखों की आहट न आये ,
जिंदगी मैं क्या पाया क्या खोया हम कभी न घबराये।
प्यार से बढ़कर जिंदगी मैं कुछ भी न लहराये ,
भाई और बहिन एक दूसरे को कभी न भुलाये।
। रक्षाबंधन मुबारक हो।

रेशम के धागों का यह मजबूत बंधन , माथे पे चमके रंगीन टीका और चन्दन।
खुशियों से झूम उठेगा हर घर आँगन ,हर किसी के होठों पर होगा ऐसा भी होता हैं जीवन।
सावन के महीने मैं आता हैं रक्षाबंधन का त्यौहार ,
हर भाई बहिन के लिए लाता हैं खुशियाँ हजार।
ऐसे ही कुछ अलग होगा रक्षाबंधन इस बार,
भाई बहिन के लिए खुशियों की सौगात लायेगा हर बार।

जन्मों का यह बंधन हैं स्नेह और बिश्वास का ,
बहिने राखी बाँधती हैं अपने भाइयों के हाथों मैं एहसास का।
भाई बहिनो का रिश्ता होता है यह दुलार का ,
और भी गहरा हो जाता हैं यह रिश्ता जब बंधता हैं धागा प्यार का।
रिश्ता हर भाई बहिन के प्यार का , रिश्ता हर भाई बहिन के दुलार का।
कभी खटटा कभी मीठा , कभी अनूठा पर कभी न टूटना,
कभी रूठना कभी मनाना ,कभी सुनना कभी सुनना ,
रिश्ता हर भाई बहिन के प्यार का , रिश्ता हर भाई बहिन के दुलार का।
कभी चीखना कभी चिलाना ,कभी धीरे से गुनगुनाना,
रिश्ता हर भाई बहिन के प्यार का , रिश्ता हर भाई बहिन के दुलार का,
कभी दोश्ती कभी झगड़ना ,कभी रोना कभी हँसना।

Raksha bandhan shayari | Rakhi Shayari |रक्षाबंधन शायरी
हर घर के आँगन मैं आयी, राखी का त्यौहार हैं,
जहाँ भी नजर डालो ,हर तरफ खुशियों की बौछार हैं।
बंधा रेशम की एक धागे मैं भाई बहिन का प्यार हैं,
चलो मिल कर हम सब मनाये खुसी का ये त्यौहार हैं।
बहिन का प्यार किसी दुवा से कम नहीं होता,
भले ही कोई कितना भी दूर क्यों न हो पर कोई गम नहीं होता।
अक्सर हर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं ,
पर भाई बहिन का प्यार कभी कम नहीं होता।

रक्षा बंधन भाई बहिन का एक ऐसा अटूट रिश्ता हैं, जो हजारो खुशियों को एक डोर मैं बांध ले आता है।
जीवन भर रक्षा करने का वादा लिया जाता हैं , यही तो असल जीवन मैं रंगीन सपनो को सवारने का इसारा होता हैं।
बहिनों का अपने भाइयों को प्यार और दुलार के साथ, ये मिठाई चखाने का ये निराला सा अंदाज ,
हर्ष और उलास से भर लेता हैं इस जहाँ को ,तब सुरु होता हैं इस धरातल पर अधूरे मन का आगाज।
इस त्यौहार मैं किसी को कभी कोई गम हो , न ही किसी के आंगन मैं कभी खुशियां कम हो।
चलता रहे ये हमेशा सुनहरे मौसम की तरह ,न रुके ये कभी बीन बरसात वाली बादल की तरह।

राखी के धागों मैं भाई बहिन के प्यार उसी तरह नजर आता हैं ,प्यारी सी मुस्कान के साथ वो सामने उतर आती हैं।
रक्षा बंधन के दिन होता एकदम खाश , होता है ये दिन भाई बहन के दिल के पास , अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहन , ले लेती है उसके सारे दुख और कर करलेती है सहन। happy rakshabandhan
याद है हमे वो हमारा बचपन , वो लड़ना , वो छगड़ना और वो मना लेना , यही होता है भाई बहन का प्यार प्यार को बढ़ाने आया है , रक्षा बंधन का त्यौहार। रक्षा रक्षा बंधन की हार्थिकसुभकामनाये।

मेरा भाई चंदा से भी प्यारा , मेरा भाई सूरज से भी न्यारा। भाई ने दिया इतना प्यार , ये जीवन मेंरा उसपर वारा। माँ ने दिया जीवन मगर , तुमने ही उसे सवारा। दुवा है मेरी इतनी की खुसियो से भर जाये उसका जहा सारा।
आसमान पर सितारे है जितने , उतनी जिंदगी हो तेरी , किसी की नजर न लगे , दुनिया की हर खुसिया हो तेरी , रक्षा बंधन के दिन भगवन से बस यह है दुवा मेरी।
राखी का त्यौहार था राखी बांधने को भाई तैयार था भाई बोलै बहना मेरे अब तो राखी बांध दो बहना बोली कलाई पीछे करो पहले रूपये हजार दो।

याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना , तेरे मीठी सी आवाज में भया कहकर बुलाना , वो स्कुल के लिए सुबह मुछको जगाना , आयी है राखी लेकर दीदी , यही है भाई बहन के प्यार का तराना
वो बचपन की शरारते वो छूलो पे खेलना , वो माँ का डाटना , वो पापा का लाड प्यार पर एक पर एक चीज और जो इन सब में खाश है वो है मेरी प्यारी बहन प्यार रक्षाबंधन की हार्थिक सुब कामना
कच्चे धागो से बनी पकी डोर है राखी , प्यार और मीठी शरारतो की होड़ है राखी , भाई की लम्बी उम्र के दुवा है राखी , बहने की पवित्र प्यार की दवा है राखी , happy raksha bandhan .

रिस्ता सबसे अलग अलग और और सादा बहन बांधे राखी और भाई करे वादा बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा इसी लिए माना जाता है यह रिस्ता सबसे अच्छा।
रिश्ता हम भाई बहन का कभी मीठा तो कभी खटा कभी रूठना तो कभी मनाना कभी दोस्ती तो कभी छगड़ा कभी रोना तो कभी हसना यह रिस्ता है प्यार का सबसे अलग सब से अनोखा।
बहन का प्यार किसी दुवा से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता , अक्सर रिश्ते दुनिया से फीका पड़ जाते है , भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
