Krishna Janmashtami 2019 Happy Krishna Janmashtami Images
१ ) देखो फिर जन्माष्टमी आयी है, माखन की हाड़ी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी, वो दे आपको दुनिया में खुसिया सारी।
२ ) छोड़ा सबका दामन हठयोग में, तुम्हारा मेरे सासे उखड रहे बियोग में।
तुम लोट आवो मोहन किस बात पर अड़े है, मुर्ख बनकर क्यों मंदिर में खड़े है।
सुभ जन्माष्टमी।
३ ) मिश्री से भी मीठे हैं नन्दलाल की बोल, इनकी बाते हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी केइस पावक इस्थल पर दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
४ ) कृष्ण जिनका नाम, गोकुल उसका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा को हम सब का नमन प्रणाम,
जन्माष्टमी की सुभ कामनाये एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।
५ ) यसोदा के लाल ,देते सबको सब दुलार, माखन खाने के सबसे मुनहार।
गोपियों संग करता नित नए लीला आपार, कृष्णा जन्माष्टमी लाये आपके जीवन में बहार।
६ ) बाके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा, ये जीवन तुमको दुबारा नहीं मिलेगा।
डूब रही अगर कस्ती मझदार में कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा। सुभ जन्माष्टमी।
७) पल पल हर पल तुमको पुकारो, जन्म जन्म से बाट निहारो,
कर दो कृपा तोपे तन मन वारो अपने बाग का फूल समझ क्र प्रेम करो।
जय श्री कृष्णा।
८ ) हर साम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होता , हर प्यार के पीछे कहानी नहीं होता ,
कुछ तो असर होता है आत्मा के मेल का, वरना गोरी राधा, सावले कृष्ण के दीवानी नहीं होती।
९ ) प्रेम से कृष्ण का नाम जपो , दिल की हर इच्छा पूरी होगी ,
कृष्ण आराधना में तलीन हो जाओ , उनकी जीवन रोज जीवन खुसहाल देगी,
गोकुलनामष्टमी की सुभकामनाये के घर आनंद ही आनद भयो,
जो नंद के घर गोपाल आयो , जय हो मुरली गोपाल की , जय हो कह्या लाल की।
१० )जन्माष्टमी की इस अवसर पर हम ये कामना करते है ,
की श्री कृष्ण की कृपा आपपर और आपके पुरे परिवार पर हमेसा बनी रहे।
११ )कन्हया हमारे दुलारे वही सबसे प्यारा माखन के लिए झगड़ जाये ,
गोपिया देखकर आकर्षित हो जाये लेकिन सबके रखवाले तभी तो सबके दुलहरे।
१२ )माखन चुराकर खाया जिसने , बंसी बजाकर नचाया जिसने ,
उसके जन्मदिन की खुसी मनाओ , प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने।
१३ ) श्री कृष्णा की मुरली की धुन , आपके जीवन में हमेसा ,
सच का अमृत घुलते रहे , जन्मास्टमी की हरतिक सुभकामना.
१४ )राधा की चाहत कृष्णा , उसके दिल की विरासत कृष्ण ,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण , दुनिया तो फिर भी कहती है ,
राधे कृष्णा ,राधे कृष्णा।
१५ )चंदन की खुसबू को रेसम का हार, सावन सुंगंध और बारिस की फुंकार ,
राधा की उम्मीद और कन्हया का प्यार , मुबारख हो आपको जन्मास्ठमी का त्यौहार।
१६ )गोकुल में जिसने किया निवास , उसने गोपियों रचा इतिहास,
देवकी यशोदा जिनके मया , ऐसे ही हमारे कृष्णा कन्हया हैप्पी जन्माष्टमी।
१७ )श्री कृष्णा के कदम आपके घर आये , आप खुसियो दिप जलाये ,
परेशानी आपके आखे चुराए कृष्ण जनमहोत्स्व की हरतिक सुभकामनाये।
१८ ) छोटा सबका दामन हठयोग तुम्हारे मेरी सासे उखड रही वियोग में तुम्हारे ,
लोट आवो मोहन किस बात पर अड़ेहो , मूर्त बनकर क्यों मंदिरो में खड़े हो। हैप्पी जन्माष्टमी।
१९ )मथुरा की खुसबू, गोकुल की हार , वृद्धावन की सुगंध , ब्रज की फुंकार ,
राधा की उम्मीद और कन्हया का प्यार ,
मुबारख हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्यौहार।
२० ) गाय का माखन, यसोदा का दुलार , ब्रह्मण का सितारे और कन्हया का प्यार,
श्रगार सावन की बारिश और भादो का बहार , नन्द के लाल और हमारा बारबार नमस्कार।
२१ ) देखो फिर जन्माष्टमी का त्यौहार आया है,
माखन की हाडी ने फिर मिठास बधाई है,
कान्हा की लीला सबसे प्यारी, वो दे आपको दुनिया भर खुसिया सारी।
happy krshna jnmashthmi
२२ )मुरली मनोहर कृष्ण कन्हेया नाचे है , जमुना के तट पर विराजे है,
मोर मुकुट सर पर कानो पर कुंडल ,कर में मुरलिया साजे है। हैप्पी जन्माष्टमी।
२३ )जन्माष्टमी के इस अवसर पर हम ये कमना करते है,
की श्री कृष्ण की कृपा आप पर और आपके पुरे परिवार पर हमेशा बनी रहे ,
२४
२५ )कर लो भजन राधा कृष्णा का भरोसा नहीं है जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नहीं , मीठा है नाम बस राधा रानी का।
२६ )पलके झुके और नमन हो जाये मस्तक झुके और वंदन हो जाये,
ऐसे नजर कैसे लावू मेरे कह्या की आपको याद करो,और आपकी दरसन हो जाये।
सुब जन्माष्टमी।
२७ )बाल रूप है सबको भाता माखन चोर वो कहलाता,
आला आला गोविंद आला बाल ग्वालो ने सोर मचाया है ,
झूम उठे है सब खुशी में, देखो मुरली वाला आया है, कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई।
२८ )आवो मिलकर सजाये सब नंदलाला को, आवो मिलकर करे उनका गुड़गान,
जो सबको राह दिखाते है,और सबकी बिगड़ी बनाते है। आकर करे उनका ध्यान।