Happy Diwali Wishes Best Diwali Wishes New Diwali Wish Images
1) दिवाली का ये त्यौहार, जीवन मैं लाये आपके खुसिया आपार,
लक्ष्मी जी बिराजे आपके द्वार, सुभ कामनाये करे हमारी स्वीकार।
2) दीयों से रोशनी झिलमिलाती आंगन हो,
पटाखों की गुंजो से आसमान मैं रोशनी हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली
हर तरफ खुशिया ही खुसिया मौसम हो।
३) मुसकराते हस्ते दीप तुम जलाना, जीवन में हर दिन नए खुसियो लाना,
दुःख दर्द अपने जीवन के भूल कर, जिंदगी मैं आने वाले सबको गले लगाना।
४) दिवाली आये तो रंग रंगोली दीप जलाये धूम धमाका, छोटा पटाखा,
जली फुलझड़ी या सबको भाये आप सब को दिवाली की सुभ कामनाये।
५) रोशनी हो दीपक और सारा जग जगमगाये, लिए साथ सीता मया को राम जी आये,
हर शहर यु लगे मानो अयोध्या हो आवो हर द्वार हर गली हर मोड़ हम दीप जलाये।
६) दिवाली त्यौहार दिप का , मिलकर दीप जलाये। सजा आँगन को रंगोली से सब का मन हरसाएँगे। बम पटाखे खूब मिठाईया खाएंगे दिवाली त्यौहार मिलान का घर घर मिल जायेंगे।
७) दीपो का त्यौहार दिवाली खुसियो का त्यौहार दिवाली , वनवास पूरा करके आये श्री राम , अयोध्या के मन भये श्रीराम। घर घर सजे आंगन। जलते पटाखे फुलझिया बम। ;लक्छमी गणेश का पूजा करे लोग , लडुओ का लगता हे भोग। पहने नए कपड़े खिलते हे मिठाइयां देखो देखो दिवाली आया है।
८ ) दीपक की रोशनी , पटाखों आवाज। सूरज की किरणे , खुसियो की बौछार। चंदन खुसबू अपनों का प्यार मुबारख हो आपको दिवाली का त्यौहार।
९) दिए की रोशनी से सब अँधेरा दूर हो जाये , दुवा है की जो चाहो आप वो खुसी मंजूर हो जाये। हैप्पी दिवाली।
१०) दिवाली पर्व हे खुसियो का उजालो का , लक्छमी का दिवाली आपकी जिंदगी खुसियो से खुसियो से भरी हो। दुनिया उजालो से रोशनी हो घर पर माँ लक्छमी का आगमन हैप्पी दिवाली।
११) दिवाली के इस सुभ अवसर पर यह दुवा है की आपके घर में हो लक्छमी का वाश धन की बेतहाशा बरसात हो संकटो का पूरा नास हो हर दिल पर आपका राज हो और कामयाबी का सर पर ताज हो।
१२) खुसिया हो ओवरफ्लो मस्ती कभी न हो लौ दोस्तों को सुरूर छाया रहे धन को सोहरत की हो बौछार ऐसे आये आपके लिए कल दिवाली का त्यौहार।
१३) रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आपका , हर सजे इस साल आपके आंगन में , दुवा हम करते हे आप सलामत रहे हर दुवा सजे रहे इस ;साल आपके आंगन में।
१४) कुमकुम भरे कदमो से आये लक्छमी जी आपके द्वार , सुख सम्पति मिले आपको अपरम्पार , इस दिवाली पर माता लक्छमी जी , आपकी सभी तमनाये करे स्वीकार।
१५) दिप जलते रहे , मन से मन मिलते रहे , गीले सिक्बे सारी दिल से निकलते रहे सारे विश्व सुख सन्ति की प्रभात ले आये ये दीपो का त्यौहार खुसी का सौगात आये।
१६) एक दुवा मांगते हे हम अपने भगवत से चाहते हे आपके खुसी पुरे ईमान से सब हसरते पूरी हो आपके और आप मुस्कराये दिल ओ जान से।
17 ) हर घर में दिवाली हो , हर घर में दिया जले , जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले , दुःख दर्द उदासी से हर दिल महरूम रहे पग पग उजियाला में जीवन की जोति जले।
18 ) जगमग थाली सजावो , मंगल दीपो को जलाना अपने घरो और दिलो को , आसा की किरण जलाना , ख़ुशीहाली समुद्र से भरा आपका जीवन आपको दिवाली का ढेर सारे सुभकामनाये।
19 ) सूरज की किरण तेज दे आपको , खिलते हुवे फूल दे आपको , हम जो भी देंगे वो भी कम होगा देने वाला जिंदगी की हर खुसी दे आपको।
20 ) इस सुभ अवसर को खुसी प्यार और सन्ति से भरा दिल के साथ मानते है सौंदर्य और रोशनी अनंत खुसी आपके जीवन को भर दे दीपावली मुबारख हो आपको।
21 ) दिप जले तो रोशन आपका जहांन हो , पूरा आपका हर एक अरमान हो , माँ लक्छमी जी की कृपा बनी रहे आपपर इस दिवाली पर खुशहाली का भंडार हो। हैप्पी दिवाली।
22 ) रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये , लिया साथ सीता मया , साथ श्रीराम आये , हर शहर और गांव लगे अयोध्या हो , और हर गली और हर द्वार पर दिप जलाये। हैप्पी दिवाली।
23 ) चिरोगो की माफ़िल सजी है दिवाली , खुसियो से दामन कभी न हो खाली , हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली उजालो के संग , संग पूजे है कली , हैप्पी दीवाली।
24 ) सोने और चांदी की बरसात निराली हो , घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो , सेहत भी रहे अच्छी चहरे पर लाली हो , हस्ते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
25 )रोशनी हो दीपक और सारा जगगजंगाये , लिए साथ सीता मया को राम जी है आये , हर शहर यु लगे मानो अयोधा हो आवो हर द्वार हर गली हर मोड़ पे दिप जलाये।
26 )रोशनी से रोशन हो हर लम्हा आपका , हर रोशनी सजे इस साल आंगन में , दुवा हम करते है आप सलामत रहे हर दवा सजे इस साल आपके आंगन में।
27 )हर घर में दीवाली हो हर घर में दिया जले जबतक ये रहे दुनिया जब तक चले संसार दुःख दर्द उदासी से हर दिल महरूम रहे , पग पग उज्यालो में जीवन की जोति जले।
28 )दिवाली का जगमगाते आपके आँगन में , सात रंग सजे इस साल आपके आंगन में आया है ये त्योहार खुसिया लेके हर खुसी रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आपका हर रोशनी सजे इस साल आपके आंगन में दवा हम करते है आप सलामत रहे हर दवा इस साल आपके आंगन में।
29 )यह मंगल दिप दिवाली है दीपो से जगमगाती थाली है ,
कोई दिए जलाकर छोड़ गया आसा की किरण को तोड़ गया ,
इस बार न ये हो पायेगा अडियार न तीग पायेगा कर ले कोसिस लाख मगर ,
कोई दिया न बुझा पायेगा , जब रात में बारह बजते है सब लक्छमी पूजा करते है
रात की काली मया के लिए दीपो से उजाला करते है
दिवाली खूब मनाएंगे लडू और पैडा खाएंगे अंतर्मन के अँधेरे हको दीपो से दूर भगाएंगे।
30 )इस दिवाली को हम मनाएंगे तेरे प्यार में तुम बस आ जाना
जल्दी हम दिए जलाएंगे तेरे इंतजार में। happy diwali
31 )दिवाली पर्व है खुसियो का , उजालो का लक्छमी का
दिवाली आपकी खुसियो से भरी हो ,
दुनिया उजालो से रोशनी हो घर पर माँ लक्छमी का आगमन हो।