Good Night |Good Night Shayari Sms शुभरात्रि शायरी मेसेज
1 ) रात काफी हो चुकी है, अब चिराग बुझा दीजिये।
एक हँसी ख्वाब राह देखता है आपकी।
बस पलकों के परदे गिरा दीजिये। “शुभरात्रि “
2 ) रात का चाँद आसमान मैं निकल आया हैं , साथ मैं तारों की बारात लाया हैं।
जरा आसमाँ की और देखो , वो आपको मेरी और से गुडनाइट कहने आया हैं।
3 ) हमें सुलाने के खातिर रात आई है ,
हम सो नहीं पाते और रात सो जाती हैं।
हमने पूछा अँधेरों से तो ये आवाज सुनाई दी,
आज दोस्तों को याद कर ले रात तो रोज आती हैं।
4 ) देखो फिर रात आ गयी , गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी।
हम बैठे थे सितारों की पनाह मैं, चाँद को देखा तो फिर आप की याद आ गयी।
5 ) हर रात में भी आपके पास उजाला हो , हर कोई आपका चाहने वाला हो ,
वक्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो , ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो।
6 ) चांदनी के संग बिखर गयी है तारें सारी, रब से ये दुवा हें उन सब दोस्तों को हमारी,
जितनी प्यारी हैं इन तारो की रोशनी , बस आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी।।
।। सुभ रात्रि ।।
7 ) आज हम हैं तो कल हमारी यादे होगी , और जब हम ना होंगे तब हमारी बाते होंगी,
कभी तो सोच के पलटोगे जिंदगी की ये पन्ने, तब सायद आपकी आखो से बरसात होगी।
8 ) हम अपनों से खपा नहीं हो सकते , प्यार के रिश्ते बेवफा नहीं हो सकते,
तुम हमे भुलाकर भले ही सो जाओ , हम तुम याद किये बिना नहीं सो सकते।
9 ) दुनिया हे पत्थर की ये जज्बात नहीं समझती ,दिल में जो छुपी हे वो बात नहीं समझते ,
चाँद तन्हा हे तारो की बारात मे , पर ये दर्द जालिम रात नहीं समझती।
10 ) सितारों से भरी इस रात में , जनत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये ,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की , मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये।
11 ) तेरे बिना कैसे निकलेगी ये बातें ,तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये बरसते।
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतजार की ,अब तो करवट बदल बदल कर ही कटेंगी ये रातें।
।। सुभ रात्रि ।।
12 ) हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता ,कोई किसी के बिना अधूरा नहीं होता।
जो चाँद रोशन करता हैं रात भर सबको , किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।
।। सुभ रात्रि ।।
13 ) रात की सुरुवात नींद से होती हैं, नींद की सुरुवात सपनो से होती हैं।
सपनो की सुरुवात अपनों से होती हैं ,अपनों की सुरुवात दोस्ती से होती है।
और दोस्ती की सुरुवात आप से होती हैं।
।। सुभ रात्रि ।।