Good Night Quotes Good Night Wishes Shayari Images
१ ) सितारे चाहते हे की रात आये , हम क्या लिखे की आपका जवाब आये , सितारों की चमक तो मुझ में , हम क्या करे हमारी याद आये।
२) नींद का साथ हो , अपनों की बारात हो , चाँद सितारों भी साथ हो , और कुछ रहे न रहे , पर हमारी यादे आपके साथ हो।
३) दोस्ती की वजह नहीं होता , दोस्ती सजा नहीं होता ईमानदारी , दोस्ती में दुनियादारी नहीं होती , दोस्ती से जान प्यारी नहीं होती।
४) दोस्ती का आगाज बुरी हो , तो उसे होने मत दो , अच्छा दोस्ती मिल जाये तो उसे खोने मत देना , और आप जैसे प्यारा दोस्ती मिल जाये तो उसे सोने मत देना।
५) दिखो फिर रात आ गयी गुड नाईट कहने की बात आ गए हम बैठे थे की पनाह में याद को देखा तो आप की याद आ गए।
६) सितारों से भरे इस रात में , जनत से भी खूबसूरत खवाब आपके आये , इतनी हसीन हो आने वाले सुबह की , मांगने से पहले ही आपकी हर मुरादी पूरी हो जाये।
७) ऐसे लगता हे की कुछ होने जा रहा हे कोई मीठे सपनो में खोने जा रहे है , धीमी करदे अपनी रोशनी इ चाँद मेरा दोस्त सोने जा रहा है।
८) सितारे चाहते है की रात आये , हम क्या लिखे की आपका जवाब आये , सितारों का चमक तो मुझ में , हम क्या करे की हमारी याद आये।
९) आपके होठो पे स्माइल भेज दू , आपके दिमाग में अपनी यद् भेज दू , नींद लेने का हुवा हे वक्त अभी , आपके लिए सबसे खूबसूरत और हसि ख्वाब भेज दू।
१०) जीवन में सपना के लिए , कभी अपनों से दूर मत होना , क्योकि अपनों के जीवन में सपनो का कोई मोल नहीं है।
११) चिराग से न न पूछो बाकि तेल कितना है सासो से न न पूछो बाकि खेल कितना है पूछो उस कफ़न में लिपटे मुर्दे से जिंदगी में गम और कफ़न में चेन कितना है।
१२) रिश्ते बनते रहे , इतना ही बहुत है सब बहुत रहे इतना ही बहुत है हर कोई हर वक्त साथ नहीं रह सकता याद एक दूसरे को करते रहे इतना ही बहुत है।
१३) रात है काफी ठंडी हवा चल रही है याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ आँख करो बंद और आराम से सो जाओ।
१४) चांदनी बिखर गयी हे सारी , रब्ब से है ये दुवा हमारी , जितनी प्यारी है तारो की रोशनी , आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी।
१५) यादो को तेरी हम प्यार करते है सेठ जन्म भी तुझ पर जान निसार करते है , फुर्सत मिले हम ईएसएम करना क्योकि रोज रात हम तेरे गुड नाईट इंतजार करते है।
१६) अच्छा मेरे प्यारे दोस्त अब तो हम जा रहे है सोने आपकी प्यारी यादो के साथ आपसे हुवे प्यारी बातो के साथ और हा सुबह जल्दी उठाकर मेसिज क्र देना गुड नाईट।
१७) चांदनी लेकर आये ये रात आपके आंगन में आये , आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुनाये आपके इतने मीठे हो सपने आपके , की आप सोते हुवे भी सदा मुस्कराये।