Ganesh Chaturthi
गणपति का रूप निराला है , चेहरा देखो कितना भोला भोला है , जब भी हम पर आये कोई मुसीबत , गणपति ने तो हमे संभाला है।
आय का और खुसियो का , जन्म जन्म का साथ हो , आपकी तरक्की की , हर किसी की जुबान पर बात हो , जब भी कोई मुश्किल आये , माय फ्रेड गणेश आपके साथ हो ,
भगवन श्री गणेश की कृपा , आप पर बनी रहे हर दम , हर कार्य में सफलता मिले , जीवन में न आये कोई गम।
पग में फूल खिले , हर खुसिया आपको मिले , कभी न हो दुखो का सामना , यही हे मेरी गणेश चतुर्थी की सुभकामना।
करके जग का दूर अँधेरा आयी सुबह लेकर खुसिया साथ , गणपति जी की होगी कृपा , हे सब पर उनका खुसिया।
आपके जीवन में खुसिया इतनी लम्बी जैसे गणेश जी सुठ , और आपके जीवन का हर पल इतना मीठा हो जैसे गणेश भोग की लडू।
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है , सबके दिलो में चेन और सुकुन मिलता है , जो भी जाता इनके द्वार पर , उसे सुख समृधि भरपूर मिलता है , गणेश चतुर्थी की सुब कामनाये।
आपका और खुसियो का , जन्म जन्म का साथ हो , आपकी तरक्की की हर किसी की जबान पर बात हो जब भी कोई मुश्किल आये माय फ्रेड गणेश आपके साथ हो।
दिल से जो भी मांगेगा ये गणेश जी का दरबार है , देबो दके देब वक्र टुंडे महाकया को अपने हर भक्त से प्यार है।
आपकी खुसिया गणेश जी की सुठ की तरह लम्बी हो आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो , और जीवन का हर पर लडू की तरह मीठा हो।
गुलने गुलसन से गुलफाम भेजा है , सितारों ने गगन से सलाम भेजा है , मुबारख हो आपको गणेश चतुर्थी हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे आपके ऊपर आपनो का प्यार बरसे गणेश जी से बस यही दवा करते है आप खुसी की लिए नहीं खुसी आपके लिए तरसे।
अँधेरा हुवा दूर रात के साथ , नई सुबह आयी बधाई लेके साथ , अब आँखे खोलो और देखो एक ,मेसेज आया है , गणेश चतुर्थी की सुभकामनाये साथ लाया है।