
Best Funny Shayari in hindi बेस्ट फनी शायरी हिंदी मैं
उशने मुझसे पूछा चाहोगे मुझे कब तक , मैंने भी मुस्कुरा कर कह दिया।
मेरे बीबी को न पता चले तब तक। …..
समझ नहीं आता है की अगर जिंदगी चार दिन की है तो ,शादी किस दिन करनी चाहिये।
शादी के वक्त समझौता दोनों करते हैं। स्त्री :- माँ बाप व मायका छोड़ देती हैं।
और पुरुष :- सुख – शांति व अच्छे दिनों के उम्मीद।
तीन चीजें किश्मत के मिलते हैं।, सच्चा प्यार , सच्चा यार,
और अपने काम के काम रखने वाला रिश्तेदार।
हम उस देश के निवासी हैं जहाँ खूबसूरत लड़कियां ,
भोजन कम भाव ज्यादा कहती हैं।
कोई कहता हे हम उसके बिना मर जायेगे,
हम तो दरिया हे समंदर से उतर जायेगे।
वो तरस जायेगे प्यार की एक बून्द के लिए हम,
तो बादल हे प्यार के.. किसी और पर बरस जायेगे। ..
मैंने पूछा क्या कीमत है तेरी प्यार की ,वो मुस्कुरा कर बोली Samsung Galaxy S10 .
मैंने कहा जा बहिन भगवान तेरा घर खुशहाली लाये , हम खुद Nokia 1208 कि बैटरी मैं कागज फँसा कर गुजारा कर रहे हैं।
कौवे ने मटके से पूछा तुम आग मैं तपा के बनाये जाते हो , फिर भी इतनी गर्मी मैं अपने अंदर पानी को कैसे ठण्डा रख पाते हो। मटके ने बहुत सुन्दर वर्णो मैं जबाब दिया –
“तू पानी पी ले कालिये ज्यादा ड्रामा मत कर। “
एक सराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला :- अरे मुर्ख मैं तुझे श्राप देता हूँ।
शराबी :- बाबाजी रुको मुझे गिलास ले आने दो।
पहली बार किसी चेहरे पर निगाह ठहरी हैं , उसकी तो आंखे सागर से भी गहरी है।
थक गया मैं अपने प्यार का इजहार करते करते , तब जा के पता चला की वो तो बहरी है।
Best Funny Shayari in hindi बेस्ट फनी शायरी हिंदी मैं

हम पी लेंगे तुम्हारे हर एक आंसू , कभी अपनी महफ़िल मैं बैठा कर तो देखो।
भाबी कहोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को , कभी तो हमसे मिलकर तो देखो।
बेंगन की सब्जी मैं नींबू निचोड़ दू , मैं उसकी याद मैं खाना पीना छोड़ दूँ।
तू अब कितना भाव खायेगी , मेरा दिल करता है तेरे कपड़ों मैं छिपकली छोड़ दूँ।
आज तुझ पे हलकी हलकी बुँदे बरसात की होगी , फिर सावन की वही कड़कती रात होगी।
कॉल न करके जो तूने दिल दुखाया मेरा , जा जा आज तेरे बदन मैं खुजली सारी रात होगी।
समझ मैं नहीं आता कैसे ये चमत्कार हो गया , कल तक जो अमरुद था आज वो अनार हो गया।
अरे तेरी खुल गयी हैं किस्मत मेहनत किया हैं किसी और ने, और तेरा सपना साकार हो गया।